लखनऊ — अगर आप लखनऊ-अयोध्या हाइवे से होकर यात्रा करने का प्लान बना रहे हों तो ध्यान रहे चार दिन खलीलाबाद और बाराबंकी से आगे अयोध्या की तरफ कोई वाहन जाने नहीं दिया जाएगा।
26 जुलाई की आधी रात से 29 जुलाई की आधी रात तक यह फोरलेन बंद रहेगा। इस दौरान गोरखपुर से होकर अयोध्या-फैजाबाद लखनऊ आने-जाने वाले वाहनों को दूसरे रूट से जाना होगा।
बता दें कि सावन में त्रयोदशी पर अयोध्या में कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। दरअसल सावन में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी पर श्रावण शिवरात्रि है। अयोध्या में सरयू नदी से जल लेने के लिए बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी समेत अन्य जनपदों से लाखों कांवड़िये आते हैं। हर वर्ष इनकी सुरक्षा पुलिस के लिए कडी चुनौती होती है।
इस बार भी पुलिस ने सुरक्षा को लेकर मजबूत खाका तैयार किया गया है। इसके तहत हाईवे पर 26 जुलाई की शाम से 29 जुलाई को भीड़ समाप्ति तक जनपद गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
इसी तरह गोंडा के लकड़मंडी चौराहे से सभी प्रकार के वाहन अयोध्या में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। वहीं अयोध्या-फैजाबाद से आने वाले वाहन श्रीराम अस्पताल तक आ सकेंगे। तो रामघाट चौराहे से साकेत पेट्रोल पंप व नयाघाट की ओर सभी वाहनों का प्रवेश निषेध होगा।
इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन
-लखनऊ से गोरखपुर, बस्ती जाने वाले वाहन बाराबंकी से जरवल रोड, कर्नलगंज, उतरौला, डुमरियागंज होते हुए जाएंगे। गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहन भी इसी रोड से गुजरेंगे।-गोंडा, बलरामपुर से लखनऊ जाने वाले वाहन कर्नलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए बाराबंकी-लखनऊ को जाएंगे।
-इलाहाबाद, सुल्तानपुर की ओर से बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहन सुल्तानपुर से कादीपुर, शाहगंज, आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर जाएंगे।
– अंबेडकरनगर से बस्ती जाने वाले वाहन अतरौलिया, आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर जाएंगे।
-रायबरेली, अमेठी से गोरखपुर जाने वाले वाहन अमेठी से कादीपुर, शाहगंज, आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर जाएंगे।