लखनऊःज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल आज,मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

लखनऊ — जेठ के चौथे व आखिरी बड़े मंगल पर राजधानी लखनऊ बड़े ही हर्षोल्लास  के साथ मनाया जा रहा है।सुबह चार बजे से ही मंदिरों के कपाट खोल दिए गए हैं।

सुबह से ही बजरंगबली के जयकारे गूंज रहे हैं। मान्यता है कि बड़े मंगल  के दिन जो भी भक्त सच्चे मन से पूजा करता है, भगवान उनकी मुरादे जरूर पूरा करता है। वहीं अलीगंज के नये व पुराने हनुमान मन्दिर में तो पवनसुत की जय जयकार सोमवार की शाम से ही शुरु हो गई। बहुत से भक्त रात से ही डेरा डाल चुके है और भोर की आरती में हिस्सा लिया और अंजनी के लाल के दर्शन किया।

आपको बता दें कि मंगलवार के इस आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी धर्मों के लोगों ने इसमें बडे़ हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हैं। इस दिन पूरा लखनऊ लाल लंगोटे वाले की जय के उद्घोष से गूंज उठता है। मान्यता है कि इस परंपरा की शुरुआत लगभग 400 वर्ष पूर्व मुगल शासक ने की थी।

Comments (0)
Add Comment