लखनऊः अनूप चंद्र पांडेय होंगे UP के नए मुख्य सचिव,आज संभालेंगे पदभार

लखनऊ –उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय आज अपना पदभार संभालेंगे. 1984 बैच के वरिष्ठ  IAS अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय रविवार को रिटायर हो रहे मुख्य सचिव राजीव कुमार का स्थान लेंगे.

तेजतर्रार अफसरों में शुमार पांडेय शनिवार को शाम पांच बजे एनेक्सी ऑफिस में चार्ज लेंगे.बता दें दें कि अनूप चंद्र वित्त विभाग के प्रमुख सचिव, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के चेयरमैन के पद पर भी रहे चुके हैं. अनूप चंद पांडे सीएम योगी सहित बीजेपी और संघ के भी कई बड़े नेताओं के करीबी माने जाते हैं. इसके साथ ही वह अपनी कार्यशैली, ईमानदार छवि और कार्य को जल्द निपटाने के लिए जाने जाते हैं.

वो अगले आदेश तक मुख्य सचिव की नई जिम्मेदारी संभालने के साथ मौजूदा पदों पर भी बने रहेंगे. उनको 13 IAS अधिकारियों को सुपरसीट करके मुख्य सचिव बनाया गया है. अनूप चंद्र पांडेय को किसान कर्ज माफी योजना और यूपी इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने में अहम भूमिका निभाने के लिए भी जाना जाता है.

गौरतब है कि प्रमुख सचिव वित्त रहते अनूप चंद्र पांडे ने यूपी सरकार की सबसे बड़ी चुनावी घोषणा को पूरा करने में अहम रोल अदा किया. यह घोषणा थी, यूपी के 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ की कर्ज माफी की. इसमें किसानों को चिन्हित करने से लेकर बैंक तक से समन्वय स्थापित करने और कर्जमाफी में अहम रोल अदा करने वाले अनूप चंद पांडे को सरकार ने नए मुख्य सचिव के तौर पर इनाम भी दे दिया है.

अनूप चंद्र पांडेय को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारियों में गिना जाता है. तेजतर्रार अफसरों में शुमार पांडेय शनिवार शाम पांच बजे एनेक्सी ऑफिस में चार्ज लेंगे.

Comments (0)
Add Comment