लखनऊ– राजधानी लखनऊ में सट्टेबाजी का काला कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला अमीनाबाद इलाके का है। जहां लाटूश रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरुम मालिक अनुराग अग्रवाल को शुक्रवार रात आईपीएल मैचो में सट्टा लगवाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसटीएफ के साथ कैसरबाग व अमीनाबाद की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर आरोपी को दबोचा। आरोपी के पास से 12.80 लाख रुपये, 6 मोबाइल फोन, लैपटॉप, एलईडी टीवी और सट्टे की दर्जनों पर्चियां मिली हैं। वहीं एसटीएफ की तरफ से कैसरबाग कोतवाली में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक देर शाम उन्हें सूचना मिली कि हीवेट रोड पर आईपीएल के मैच में लाखों रुपये का सट्टा लगवाया जा रहा है। इसपर कैसरबाग और अमीनाबाद पुलिस को इसकी लोकेशन खंगालने के लिए लगाया गया। रात करीब नौ बजे लोकेशन मिलने के बाद टीम ने अनुराग अग्रवाल के घर छापेमारी करके उसे गिरफ्तार कर लिया।
मुम्बई के सट्टेबाजो से है संबंध
अफसरों ने बताया कि अनुराग मुंबई के सटोरियों से संपर्क करके बड़े पैमाने पर बाजी लगवा रहा था। उसके पास से बरामद हुई रकम सट्टे में लगाई गई थी। टीम उसे गिरफ्तार करके कैसरबाग कोतवाली ले आई, जहां पूछताछ की गई।
जल्द होगी और गिरफ्तारी
पुलिस के मुताबिक अनुराग से हुई पूछताछ में कई बड़े सटोरियों के नाम सामने आए हैं। सटोरियों के एजेंट्स के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है जो प्रदेशभर में घूमकर रकम लगवा रहे हैं। अफसरों के मुताबिक अमीनाबाद, नाका, सआदतगंज, कैसरबाग सहित कई इलाकों में छापेमारी चल रही है। उम्मीद है कि अभी और सट्टेबाज दबोचे जाएंगे।