लखनऊ — समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 2019 लोकसभा चुनावों की तैयारियों में पूरी ताकत के साथ जुट गए है। यहीं नहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति बनाना भी शुरू कर दिया है।
इसके साथ ही युवाओं के बीच अपनी पहुँच बनाने के लिए अखिलेश यादव ने मेधावी छात्रों को अपनी तरफ से लैपटॉप दे रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को सपा कार्यालय में लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें अखिलेश यादव ने मेधावियों को लैपटॉप बांटे। इस दौरान भाजपा और योगी सरकार पर जमकर हमला किया।
दरअसल समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ में आज लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किया। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा की केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई जिलों से मेधावी छात्र और छात्राएं आयी हुई थी जिन्हें समाजवादी पार्टी की तरफ से लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया।बता दें कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में लैपटॉप वितरण योजना शुरू की थी।
वहीं मीडिया से बात करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि लैपटॉप योजना से 18 लाख बच्चों के जीवन में बदलाव लाया गया है। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के हमने लैपटॉप दिया। लैपटॉप ने लोगों को बराबरी पर लाकर खड़ा किया। दुनिया के बराबर खड़ा होने में लैपटॉप जरूरी है। सरकार ने अपने घोषणा पत्र का वायदा नहीं निभाया। लैपटॉप बांटने का सरकार का वायदा अब तक अधूरा है। सरकार ने लोगों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि रायबरेली का एम्स शुरू होने जा रहा, हमें खुशी है कि हमने फ्री में जमीन दी थी। गोरखपुर एम्स के लिए भी जमीन दी लेकिन पता ही नहीं चल रहा कि क्या हो रहा है।