लखनऊःतेज हवाओं के साथ हुई बारिश से ठंड ने फिर लिया यू-टर्न

लखनऊ — प्रदेश भर में मौसम के करवट लेने के साथ गलन बढ़ गई है। वहीं राजधानी लखनऊ में बदली और बारिश के चलते गलन एक बार फिर बढ़ गई है। सुबह से रुकरुक कर हो रही बारिश के बाद आसमान खुला और लोगो ने राहत की सांस ली।जिससे मौसम ठंडा हो गया है।

वहीं, लखनऊ समेत कई जिलों में भी सुबह बूंदाबांदी के बीच बारिश शुरू हो गई है। जिससे मौसम ठंडा हो गया है। इस तरह से देखते ही देखते आसमान से गिरती बारिश तेज हो गई।

मौसम विभाग की माने तो पूरे प्रदेश में अगले दो दिन बदली और बारिश का मौसम बना रहेगा। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ ओले भी पडऩे की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है जिसके चलते राजस्थान में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी। गुरुवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।

Comments (0)
Add Comment