न्यूज डेस्क– वैसे तो सेल्फी आमतौर पर हम सभी लेते है, और कुछ लोग कुछ ज्यादा ही लेते है। लेकिन ये कब लेना है इसका पता हमें होना चाहिए। शायद पुलिस के दारोगा साहब को ये बात नही मालूम थी इसी लिए तो उन्हे सेल्फी लेना इतना मंहगा पड़ गया।
दरअसल रविवार सुबह लखनऊ के तालकटोरा इलाके में एक निजी सीमेंट गोदाम में दो मजदूरों की मौत की खबर से हड़कंप मच गया। पता चला कि सीमेंट की बोरियां उतारते समय ये हादसा हुआ। जिसमें दोनों मजदूरों की बोरियों में दबकर मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में एक शख्स घायल हो गया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची तालकटोरा थाने की पुलिस का अलग ही अंदाज दिखाई दिया। यहां एक दरोगा मौके से मृतकों और घायलों को निकालने की बजाए सेल्फी लेते नजर आए। उधर मामले में तालकटोरा थाने के इंस्पेक्टर सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मरने वाले मजदूरों की शिनाख्त अर्जुन और सुल्तान के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
वही मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के सज्ञान में आते ही उन्होने सेल्फी लेने वाले दारोगा को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए है।
पुलिस के मुताबिक थाना तालकटोरा क्षेत्र में राहुल ट्रेडर्स के नाम से सीमेंट का गोदाम है। रविवार को डिलीवरी के लिए मजदूर सीमेंट की बोरियों को लोडर में रख रहे थे। तभी अचानक कई बोरियां मजदूरों के ऊपर आ गिरीं। इसमें 40 वर्षीय सुल्तान और 60 वर्षीय अर्जुन बोरियों के ढेर के नीचे दब गए। अन्य मजदूरों ने तुरंत बोरियों को हटाकर गंभीर रूप से घायल दोनों मजदूरों को नजदीकी आरएलबी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों मजदूरों की मौत हो गई।