लखनऊःअंसल द्वारा बसाई गयी आशियाना कॉलोनी बनी अवैध निर्माणों का गढ़ 

लखनऊ — आशियाना में चंद लोगों के व्यक्तिगत लाभ और लालच ने पॉश कॉलोनी में शुमार सेक्टर के, सेक्टर जे,सेक्टर एम और सेक्टर एन का भूगोल ही बदल कर रख दिया है। आलम अवैध निर्माणों और अतिक्रमण का ये है कि कॉलोनी वासियों के आवागमन के लिए बनी एक सड़क का तो वजूद ही अवैध निर्माण के चलते ख़त्म हो चुका है ।

लंबे समय से चल रहे आशियाना कॉलोनी वासियों और अंसल के बीच के विवाद चलते ऐसे अनेक लोग निकले जिन्होंने इस विवाद के चलते अपने-अपने आवासीय भवनों और भूखण्डों को व्यवसायिक भवनों में बदल दिया और कहीं शॉपिंग मॉल , बेकरी , होटल , रेस्टोरेंट , अपार्टमेंट , हॉस्पिटल , स्टूडियो , बैंक , गाड़ियों के वर्कशॉप व अन्य धंधे खोल दिये । सबसे बुरा हाल तो इनमे सेक्टर के का हैं जहाँ खुद को पढा लिखा और ज़िम्मेदार नागरिक मानने वाले लोगों ने ही पार्कों में , सड़कों तक पर अपने स्थायी अवैध निर्माण कर लिए हैं । 

आशियाना सेक्टर के में खुला शॉपिको शॉपिंग मॉल , ए वन बेकरी , सौभाग्यम ज्वैलर्स , पिज़्ज़ा हट , मनसा टी सेंटर , मिर्ची कोला रेस्टॉरेंट , इंडियन ओवरसीज बैंक , अँग्रेज़ी शराब का नया खुला मॉडल शॉप ,राजलक्ष्मी स्वीट हॉउस एंड बैंक्वेट हॉल , ऑलिव गार्डन रेस्टोरेंट , मोती महल डीलक्स रेस्टोरेंट , हेमवंती हाइट्स , के -38 में खुला स्किन का हॉस्पिटल , उसी के आगे खुले और बने के – 39 , के – 40 के – 41, के – 537 , के – 283 , विजया बैंक वाली इमारत के – 284 , आगे इसी क्रम में आवासीय परिसरों में बने टीवीएस , मारुति कार के वर्कशॉप आदि अवैध निर्माण भूमाफिया और दबंगो की दबंगई के साथ-साथ एलडीए के भ्रष्ट कर्मियों की घूसखोरी का भी नतीजा हैं । इन तमाम अवैध निर्माणो के निर्माण में सभी तरह के नियम कायदों और मानकों को पूरी तरह से ताक पर रख दिया गया । 

इन्हीं स्थायी अवैध निर्माणों के कारण ही सेक्टर के में बनी 15 फुट चौड़ी लिंक रोड का वजूद लगभग ख़त्म ही हो गया साथ साथ इन अवैध निर्माणों पर आकर रुकने वाले ग्राहकों के कारण सड़को पर अवैध रूप से वाहनो के खड़े होने से फुटपाथ और मुख्य सड़क , चौराहों पर ज़ाम की भी गंभीर समस्या उत्तपन्न हो गयी है । इन सभी के कारण अपने लिए सुरक्षित और शान्ति भरा आवास के लिए आशियाना में बसे लोगों को अराजकता का सामना करना पड़ता है । अपने घरों के अगल बगल खुली दुकानों और अवैध रूप से खड़े होने वाली गाड़ियों के भरमार से स्थानीय कॉलोनी वासियों का जीना मुहाल हो गया है ।

इस विषय पर जब स्थानीय पार्षद विमल तिवारी जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा सेक्टर के में पूर्व की सरकारों के समय से ही अनेक अवैध निर्माण होने दिए गए जिसके कारण बड़ी समस्या पैदा हो गयी है और अवैध निर्माण से क्षेत्र की क़ानून व्यवस्था और शांति के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं । स्थानीय पार्षद का कहना है कि वो इस विषय को लेकर शीघ्र ही एलडीए के सामने कड़ी आपत्ति जतायेंगे और शीघ्र ही एलडीए वीसी और नगर आयुक्त को इसके लिए पत्र लिखेंगे ।

इसी विषय पर एलडीए जब एलडीए के जेई से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बोला कि लोग नहीं मानते तो मैं क्या करूँ , अधिकारियों को सब पता है जब वो नहीं बोल रहे तो मैं ही क्यों कुछ कहूँ ।यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि इसी कॉलोनी में क्षेत्रीय विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) का भी निज़ी आवास है और उनकी नाक के नीचे ही इतना अतिक्रमण होने के बाद भी मंत्री महोदया इस पर कुछ भी करने को तैयार नहीं दिखती । 

वहीं नाम न छापने की शर्त पर अनेक कुछ लोगों ने ये भी बताया कि कॉलोनी में ही खुला चर्चित मॉडल शॉप जिस भूखण्ड पर है वो भी मंत्री जी के ही एक बेहद क़रीबी समझे जाने वाले एक बड़े सरिया व्यवसाई का है और मंत्री जी के कारण ही वो मॉडल शॉप वहाँ से हट नहीं पा रहा है ।

(रिपोर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ)

Comments (0)
Add Comment