लखनऊः लामार्टिनियर छात्र के अपहरण का आरोपी बदमाश मुठभेड़ में घायल

लखनऊ — राजधानी लखनऊ में आज सुबह तड़के हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया.घायल बदमाश की शिनाख्त अजय राय के रूप में हुई है. घायल बदमाश लामार्टिनियर के छात्र अर्णव के अपहरण का आरोपी बताया जा रहा है. 

बदमाश अजय राय के पैर में गोली लगी है. पुलिस उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले कर गई है. पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और बाइक बरामद की है. 

बता दें कि राजधानी लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित ला-मार्ट कॉलेज में पढ़ने वाले 11वीं के छात्र अरनव के ड्राईवर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया था.इस घाटना के बाद से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया था.वहीं अपहरण की शिकायत मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने छात्र को हाईटेक तकनीक के जरिये 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बरामद कर लिया था. 

पुलिस का दावा है कि मंगलवार की सुबह तड़के छात्र के अपहरण में शामिल बदमाश अजय राय के लखनऊ में होने की लोकेशन मिली.जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करके बदमाश को भैंसाकुंड के पास कथित मुठभेड़ शुरू की. बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाना शुरू किया तो जबाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर गया. पुलिस ने बदमाश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसके इलाज के साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही.

गौरतलब है कि राणा प्रताप मार्ग स्थित सर्वोदय कॉलोनी निवासी स्वास्थ्य विभाग के ठेकेदार अनूप अग्रवाल अरनव (17) का सोमवार को गणित का पेपर था. सीतापुर के कमलापुर स्थित बैकुंठपुर निवासी ड्राइवर संतोष सोमवार सुबह नौ बजे एक्सयूवी (यूपी32ईआर-1578) से अरनव को स्कूल छोड़ने के लिए निकला था. 9:30 बजे तक ड्राइवर वापस नहीं आया तो अनूप ने उसके मोबाइल पर फोन किया मोबाइल बंद था. कॉलेज से पता चला कि अरनव स्कूल नहीं पहुंचा. घरवालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने छानबीन की तो 9:29:52 सेकंड पर गाड़ी की लोकेशन सीतापुर हाईवे के इटौंजा स्थित टॉल प्लाजा पर मिली.

इस पर आईजी रेंज सुजीत कुमार पांडेय सीतापुर रवाना हो गए.एसटीएफ ने भी घेराबंदी शुरू की.वहीं कड़ी कश्कत के बाद शाम 4:12 बजे सीतापुर में मानपुर के जंगल से गाड़ी बरामद हो गई. उसके बाद 5:30 बजे पुलिस ने गन्ने के खेत से अरनव को मुक्त करा लिया और संतोष को गिरफ्तार कर लिया.

Comments (0)
Add Comment