उत्तर प्रदेश में IPS अफसरों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा मिलने के बाद ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। योगी सरकार ने गुरुवार देर रात छह और आईपीएस समेत पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
ये भी पढ़ें..तेजस्वी की शादी में रोड़ा बने CM नीतीश ! जानें क्यों…?
देर रात जारी पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची में छह आईपीएस और 31 पीपीएस अधिकारी शामिल हैं। पीपीएस संवर्ग में 31 एएसपी को इधर से उधर किया गया है।
इन IPS अफसरों का हुआ तबादला
छह IPS की ट्रांसफसर लिस्ट में संजय कुमार द्वितीय, बृजेश कुमार सिंह, कमलेश कुमार दीक्षित, प्रकाश स्वरूप पांडेय, उदय शंकर सिंह और सुरेन्द्र बहादुर के नाम शामिल हैं। संतकबीरनगर के एसपी/अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वितीय को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना बनाकर वाराणसी भेजा गया है। ललितपुर के के एसपी/अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर बनाकर ट्रांसफसर किया गया है।
इसी प्रकार औरैया के एसपी/अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर, चित्रकूट के एसपी/अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय को पुलिस अधीक्षक एडीशनल कमिश्नर (पुलिस) वाणिज्य कर लखनऊ, मथुरा के एसपी/अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) उदय शंकर सिंह को सेनानायक 42वी वाहिनी पीएसी प्रयागराज और वाराणसी के पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना सुरेन्द्र बहादुर को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेश लखनऊ ट्रांसफसर किया गया है।
31 एएसपी की तबादला
ये भी पढ़ें..खुशखबरीः पुलिस कांस्टेबल के 7000 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की तारीख़…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)