परीक्षा में भाजपा सरकार से जुड़े प्रश्न पूछे जाने पर विवादों में आया लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ — लखनऊ विश्वविद्यालय में बीकॉम थर्ड ईयर का एक प्रश्नपत्र विवादों में आ गया है। इस पेपर में छात्रों से भाजपा सरकार से जुड़े इतने प्रश्न पूछे गए कि अब विभिन्न राजनीतिक दलों को एक बार फिर से सरकार को घेरने का मौका मिल गया है।

 दरअसल लखनऊ विश्वविद्यालय में 17 मार्च को एप्लाइड इकोनॉमिक्स में इंडियन इकोनॉमिक स्ट्रक्चर की परीक्षा हुई थी। इस प्रश्नपत्र के पहले सवाल में 10 अलग-अलग बिंदुओं की व्याख्या करने को कहा गया। इन 10 बिंदुओं में से 7 में प्रधानमंत्री की योजनाओं के बारे में व्याख्या करने को कहा गया।वहीं प्रश्नपत्र सामने आने के बाद यह चर्चा होने लगी की यह प्रश्नपत्र है या सरकार का घोषणा पत्र।

ये थे प्रश्न…

बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय में 17 मार्च को एप्लाइड इकोनॉमिक्स में इंडियन इकोनॉमिक स्ट्रक्चर की परीक्षा हुई। इस प्रश्नपत्र के पहले सवाल में 10 अलग-अलग बिंदुओं की व्याख्या करने को कहा गया। जिसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल इंडिया, दीनदयाल उपाध्याय, ग्राम ज्योति योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, स्टार्ट अप इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तथा प्रधानमंत्री जनधन योजना के  में पुछा गया था।

Comments (0)
Add Comment