LPG Price Hike: महीने की पहली तारीख को बड़ा झटका, गैस सिलेंडर फिर हुआ महंगा

LPG Price Hike: साल के आखिरी महीने के पहले दिन एक बार फिर गैस सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी हुई है। तेल कंपनियों ने 01 दिसंबर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 16.50 रुपये की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम अब 1818.50 रुपये हो गए हैं। यह लगातार 5वां महीना है जब एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

LPG Price Hike: घरेलू गैस सिलेंडर के नहीं बढ़े दाम

गौरतलब है कि अगस्त 2023 में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में करीब 100 की कटौती की गई थी। तब से इसके दाम स्थिर हैं। दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम फिलहाल 803.00 रुपये, कोलकाता में 829.00 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये हैं। उज्ज्वला लाभार्थियों को इस सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है।

LPG Price Hike: जानें अपने शहर की नई दरें

बता दें कि अगर पहली दिसंबर (LPG Price 1 December) को LPG सिलेंडर की कीमतों में किए गए बदलाव पर गौर करें तो दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर चेन्नई तक 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं।

1 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत 1818.50 रुपये हो गई है, जो अब तक 1802 रुपये में मिल रहा था। अभी तक चेन्नई में यह सिलेंडर 1964.50 रुपये में मिल रहा था, जो अब 1980.50 रुपये हो गया है। जबकि कोलकाता में अब 1927 रुपये हो गए हैं।

ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

14.5 KG Domestic cylinder19 KG commercial cylinderLPG Cylinder rateLPG cylinderPriceLPG Price HikeLPG Price Hike December 2024topnews