लॉकडाउन के बीच फिर सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

कोरोना के लेकर देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच LPG सिलेंडर (cylinder) के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की लगातार गिरती कीमतों का असर घरेलू गैस पर भी पड़ा है। आज यानी 1 मई से बिना सबसिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर (cylinder) सस्ता हो गया है। राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर 162.50 रुपए सस्ता हुआ है।

ये भी पढ़ें..लखनऊ में 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ

शुक्रवार से यह दिल्ली में 581.50 रुपए में मिलेगा। पहले इसके लिए 744 रुपये चुकाने होते थे। हालांकि अलग-अलग राज्यों में लागू टैक्स के हिसाब से इस रेट में अंतर आ सकता है। तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं।

मुंबई में एलपीजी सिलेंडर (cylinder) की कीमत 579 रुपये होगी, जबकि पहले इसके लिए 714.50 देने होते थे। कोलकाता में सिलेंडर के दाम में 190 रुपये की कटौती हुई है। अब यह 584.50 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में सिलेंडर 761.00 की तुलना में 569.50 रुपये में मिलेगा।

ये भी पढ़ें..मजदूर दिवस पर पत्रकारों को कोरोना-योद्धा घोषित करने की उठी मांग

LPG cylinde
Comments (0)
Add Comment