देश भर में किलर कोरोना (corona) जमकर कहर बरपा रहा है। इसी बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रह है। दरअसल केरल के कोझीकोड जिले में नजदीक के थामारास्सेरी से अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाला एक प्रेमी जोड़ा (Lover couple) लॉकडाउन के बावजूद घर से भाग निकले। हालांकि उन पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया।
ये भी पढ़ें..एटाः राहत कोष में पुलिसकर्मियों ने दिया अपना वेतन
जानकारी के मुताबकि बता दें कि घटना गत शनिवार की है जब 21 वर्षीय युवती अपने 23 वर्षीय प्रेमी (Lover couple) के साथ भाग गई। अलग-अलग धर्म से होने के कारण युवती का परिवार उनकी शादी के खिलाफ था और उसके पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद दोनों पुलिस के समक्ष पेश हुए और फिर उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
हालांकि दोनों के बालिग होने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया। युवती ने अदालत में यह भी कहा कि वह अपनी मर्जी से अपनी प्रेमी के साथ गई थी। बहरहाल, अदालत के निर्देश पर पुलिस ने कोविड-19 के कारण लगाए गए बंद के नियमों का उल्लंघन करने के लिए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
ये भी पढ़ें..लखनऊ: केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में लगी आग, मची भगदड़