लखनऊ– केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का मतदान केंद्र विवादों के केंद्र में आ गया है। उन्होंने लखनऊ के जिस पोलिंग बूथ पर मतदान किया, वहां मतदान कक्ष में मतदान पेटी के ठीक पीछे कमल निशान बना दिखाई दिया। इस पर विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया। बसपा इस मामले को कोर्ट में ले जाने की बात कर रही है।
बसपा की महापौर प्रत्याशी बुलबुल गोदियाल ने कहा कि यह सरासर बेईमानी है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगी। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने कहा- “ये आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव आयोग और प्रशासन ने सत्तारूढ़ दल को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया है। कांग्रेस हर स्तर पर इसका विरोध करेगी।
गृह मंत्री और राजधानी से सांसद राजनाथ सिंह ने लखनऊ के मॉल एवेन्यू में मौजूद म्युनिसिपल नर्सरी स्कूल के पोलिंग बूथ पर लखनऊ के महापौर और पार्षद पदों के लिए अपने मत का उपयोग किया। राजनाथ सिंह जिस स्थान पर खड़े होकर मतदान कर रहे थे, उस जगह पर पीछे कमल का निशान बना दिखाई दिया ; लेकिन पोलिंग बूथ पर तैनात किसी मजिस्ट्रेट ने इस पर ध्यान नहीं दिया। लोग यहां लगातार आकर वोट डालते रहे। विरोध के बाद बूथ से कमल की तस्वीर हटा दी गई ।