मथुरा — उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में डग्गेमार तरीके से लूट पाट करने वाले गिरोह पर STF द्वारा छापामार कार्यवाही की है।जिसमें करीब एक दर्ज़न लोगो को हिरासत में लिया गया है। जो कि मथुरा ,आगरा, अलीगढ़,कासगंज आदि रूटों पर दौड़ने वाली निगम की बसों पर हॉबी थे।जिससे निगम को भी लाखों रुपये की राजस्व हानि हो रही थी।
दरअसल एसटीएफ़ के एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो कि रोड़वेज की बसों में बिना टिकट के यात्रियों को सफ़र कराते थे। और पैसा अपने पास रखते थे। अगर कोई यात्री टिकट माँगता तो उसके साथ गुंडा टाइप के लोग मारपीट किया करते थे। वर्षो से संचालित हो रहे इन बसों को रोकने में रोड़वेज के अधिकारी और कर्मचारी भी नाकाम रहे। जिससे उनकी कार्यप्रणाली सन्देह के घेरे में हैं।
आज थाना राया क्षेत्र अंतर्गत चौकी बिचपुरी पर एसटीएफ़ की टीम ने तीन बसों को रोका। बसों में मौजूद गिरोह के लोगों ने बसें नही रोकी जिन्हें बड़ी मुश्किल से टीम द्वारा रुकवाया गया। बताया ये भी गया है कि बसों में बैठे गुंडा टाइप के लोगो और STF टीम के साथ मारपीट भी हुई। हालांकि STF ने गोपनीय तरीके से पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ की। वहीं STF के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि यह गिरोह बड़े स्तर पर यूपी की रोड़वेज बसों में हॉबी है पकड़े गए लोगो से पूछताछ की जा रही है।
(रिपोर्ट-सुरेश सैनी,मथुरा)