कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश में लागू लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाया जा चुका है। इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से कुछ रियायतें भी दी गई हैं। इन रियायतों में शराब (liquor) की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सोमवार से शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है।
ये भी पढ़ें..कानपुर देहात: ऑपरेशन गूल खेतों के लिए ऐसे साबित होगा वरदान
वहीं यूपी में शराब (liquor) की दुकानें खुलते ही लोगों की लंबी कतारे लग गई। शराब को लेकर लोग इस कदर उत्साहित थे कि सुबह से ही लाइन में लगे हुए है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोग शराब की दुकान के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगाकर खड़े है।
सोशल डिस्टेंसिंग का रख रहे पूरा ध्यान
बता दें कि लॉकडाउन 3 में केंद्र सरकार ने शराब (liquor) की दुकानों को खोलने की अनुमति इस शर्त पर दी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि हर व्यक्ति मास्क लगाकर या चेहरा ढककर ही बाहर निकलेगा। सामने आई तस्वीरों में यह अच्छी बात है कि लोग मास्क भी लगाकर आए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए मार्क पर ही खड़े हैं।
स्थिति संभालने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए मौके पर पुलिस भी मौजूद है। शराब की दुकान के बाहर लोहे के बैरिकेडिंग लगाकर जमीन पर निशाना बनाए गए हैं। जिससे लोग दूर-दूर खड़े हों और कोरोना का संक्रमण ना फैले।
गृह मंत्रालय का ये है आदेश
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि शराब और पान, गुटखा, तंबाकू आदि की दुकानों पर एक साथ पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे और लोगों के बीच सोशल डिस्टैंसिंग भी सुनिश्चित की जाएगी। यह भी कहा गया है, ‘लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, पान, गुटखा, तंबाकू आदि खाने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि, न्यूनतम छह फुट की दूरी (दो गज की दूरी) ग्राहकों के बीच सुनिश्चित करने के बाद शराब, पान, तंबाकू की बिक्री करने की इजाजत होगी तथा दुकान पर एक समय में पांच से अधिक लोग नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें..युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, मचा कोहराम