लखनऊ–समाजवादी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव का पूरा खाका तैयार कर लिया है ; जिसके तहत अखिलेश कन्नौज से तो मुलायम मैनपुरी से चुनावी जंग का बिगुल फूंकेंगे और अपनी किस्मत आज़माएंगे।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि- ‘मैं 2019 का लोकसभा चुनाव कन्नौज और नेताजी मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि अखिलेश ने कहा कि ये मेरी निजी इच्छा है। मैं लोकसभा का चुनाव लडूं। आपको बता दें कि अभी कन्नौज से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद हैं और अभी मुलायम आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं।
इससे पहले 24 सितंबर को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रायपुर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था- “उनकी पत्नी और कन्नौज की सांसद डिंपल यादव अब चुनाव नहीं लड़ेंगी।” उस वक्त ये कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश यादव 2019 में खुद कन्नौज सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। डिम्पल यादव से पहले वह खुद इसी सीट से 3 बार सांसद रह चुके हैं। अखिलेश के सीएम बनने पर 2012 में कन्नौज सीट पर डिम्पल ने चुनाव जीता था।