मेरठ — लोकसभा चुनाव के लिए मेरठ में प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नामंकन प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन और पुलिस टीम द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गए है ।
डीएम अनिल धींगरा ने कलेक्ट्रेट परिसर में की गयी बैरिकेटिंग का निरीक्षण किया । सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए जिला प्रसाशन द्वारा सीसीटीवी कैमरों के जरिये कलेक्ट्रेट परिसर की निगरानी की जा रही है । कलेक्ट्रेट परिसर के दो सौ मीटर तक वाहनों की आवाजाही रोक दी है । पूरे कचहरी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वही कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले हर शख्स को मेटल डिटेक्टर से गुजरकर आना पड़ रहा है ।
हालांकि नामांकन के लिए आज कोई भी प्रत्याशी नहीं आये, लेकिन कुछ लोग आवेदन पत्र खरीदकर जरुर ले गये।
(रिपोेर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)