लोक मंगल दिवस में हुआ जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण

लखनऊ–नवम्बर माह के चौथे मंगलवार को माननीय महापौर संयुक्ता भाटिया ने लोक मंगल दिवस पर जोन 7 एवं ज़ोन 8 में जनता से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उनके त्वरित निस्तारण करवाने हेतु सक्षम अधिकारी को दिशा निर्देश दिए।

जोन 7 में लोक मंगल दिवस इंद्रा नगर स्थित जोनल कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक आहूत किया गया। जोन 7 में कुल 23 शिकायतें रजिस्ट्रीकृत की गयी जिसमे अभियन्त्रण की 11, जलकल की 02, कल्याण मंडप की 01, उद्यान की 01, सफाई की 01 एवं कर की 07 शिकायते दर्ज की गयी।

महापौर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त राकेश यादव, जोनल अधिकारी विद्या सागर गुप्ता, पार्षद वीरेंद्र कुमार, भृगुनाथ शुक्ला, राम कुमार वर्मा, सैयद यावर हुसैन रेशु, मोहम्मद सलीम, मिथलेश चौहान, मुकेश सिंह चौहान, नगर अभियंता समेत अन्य अधिकारी, पार्षद एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

जोन 8 में लोक मंगल दिवस बिजनौर क्रासिंग स्थित जोनल कार्यालय में आहूत किया गया। जोन 8 में कुल 45 शिकायतें रजिस्ट्रीकृत की गयी जिसमे कर की 08, अभियन्त्रण की 12, स्वास्थ्य विभाग की 10, मार्ग प्रकाश की 08 पशु विभाग की 01,उद्यान की 04 एवं अतिक्रमण की 02, शिकायत दर्ज की गयी।

महापौर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, राम नरेश रावत, कमलेश सिंह, वीना रावत, विनोद मौर्या, जोनल अधिकारी लालमणी त्रिपाठी समेत संबंधित जोन के जोनल अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Lok Mangal Day
Comments (0)
Add Comment