लखनऊ– नवम्बर माह के तृतीय मंगलवार को लोकमंगल दिवस का आयोजन जोन 5 और जोन 6 में किया गया जिसमें लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।
जोन 5 का लोक मंगल दिवस चंदर नगर स्थित जोनल कार्यलाय पर किया गया। गिन्दन खेड़ा के स्थानीय निवासियों ने सड़क निर्माण कराने का अनुरोध किया जिसपर महापौर ने नगर अभियन्ता को स्थल निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान कुल 20 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमे अभियंत्रण की 6, कर विभाग की 06, स्वास्थ्य की 04, मार्गप्रकाश की 1 , पशुचिकित्साअधिकारी 01, इकोग्रीन की 01, एवं अन्य की 01 शिकायत पंजीकृत की गयी।
इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया संग अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी, पार्षद रेखा भटनागर, गिरीश मिश्रा, सुधीर तिवारी, श्रवण नायक, जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी के साथ संबंधित जोन के अन्य पार्षद एवं अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।
जोन 6 का लोक मंगल दिवस ठाकुरगंज स्थित जोनल कार्यलाय पर किया गया। इस दौरान कुल 63 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमे अभियंत्रण की 16, कर विभाग की 10, स्वास्थ्य की 10, मार्गप्रकाश की 19 , पशुचिकित्साअधिकारी 04, इकोग्रीन की 03, एवं अन्य की 01 शिकायत पंजीकृत की गयी।
इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया संग अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी, पार्षद मोनू कन्नौजिया, अनुराग पांडेय, नागेन्द्र सिंह जोनल अधिकारी अम्बि बिस्ट के साथ संबंधित जोन के अन्य पार्षद एवं अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।