…तो इसलिए है जिला सहकारी बैंक में तालाबंदी !

बलिया– बलिया में जिला सहकारी बैंक कर्मचारी संगठनों ने अपनी मांगों लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। हड़ताल की वजह से सहकारी बैंक की सभी शाखाओं में काम बंद हो गया है।

कर्मचारी संगठनों का आरोप है की सहकारी बैंक का प्रबंधतंत्र तानाशाही कर रहा है जिससे कर्मचारी परेशान हो गए है। बलिया जनपद के सहकारी बैंको में तालाबंदी कर दी गई है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले एक सप्ताह से संघर्ष कर रहे सहकारी बैंक कर्मचारी संघठन के सदस्यों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए बैंक के प्रधान कार्यालय सहित सभी शाखाओं पर ताला  लटका दिया है। बैंक प्रबंधन पर लापरवाही और तानासाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए संगठन का कहना है की बोनस भुगतान , छठे वेतन आयोग को लागु करना और अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति देने जैसे मसलों पर जब तक प्रबंधतंत्र राजी नहीं होता हड़ताल जारी रहेगी।

अक्सर विवादों में रहने वाले सहकारी बैंक में हड़ताल की वजह से ग्राहकों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़  रहा है। वही बैंक कर्मचारी संगठन के सदस्यों का कहना है की चेयरमैन के अड़ियल रवैये और लापरवाही से बैंक को खासा नुक्सान हो रहा है। 

(रिपोर्ट – मनोज चतुर्वेदी , बलिया ) 

Comments (0)
Add Comment