अम्बेडकरनगरः भूख पर भारी लॉकडाउन (lockdown) का दर्द आज उस समय इन गरीबों का कुछ कम हो गया जब जिले के युवा स्वर्ण व्यवसायी दो सगे भाइयों ने उन्हें पूड़ी और सब्जी से भरा लंच पैकेट वितरित किया. वैसे इन गरीबो के लिए कोई न कोई समाज का व्यक्ति प्रतिदिन आगे आ रहा है. पैकेट मिलते ही इनके चेहरों पर खुशी और मुस्कान छा जाती है.
ये भी पढ़ें..lockdown: मदद को आगे आया बॉलीवुड, विराट-अनुष्का समेत कार्तिक आर्यन ने दिए 1 करोड़
700 से अधिक लोगों को पहुंचाई मदद
दरअसल लॉकडाउन (lockdown) का आज 6वां दिन है. वहीं अम्बेडकरनगर जिले के शहजादपुर निवासी अमरदीप महेन्द्र प्रसाद सेठ के दोनों बेटे कमलेश और अखिलेश सेठ ने जनपद के बाहर से आ रहे सैकड़ो लोगो को भोजन कराया तो वही जिले में अलग-अलग कई स्थानों पर जाकर झुग्गी झोपडियो में निवास कर रहे गरीब असहाय लोगो मे भी पहुचकर लंच पैकेट वितरण किया . हालांकि इन दोनों भाइयों के सहयोग में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी और अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार ने भी विभागीय लोगों के साथ पहुचकर इनका मनोबल बढ़ाया और इनके हाथ भी बटाये लगभग 700से अधिक लोगो मे पूड़ी-सब्जी से भरा लंच पैकेट वितरित किया. लॉक डाउन में अपनी झोपीडियो में कैद लोग लंच पैकेट पाते ही उनके चेहरे खिल गए.
भूख मिटाने के लिए टक टकी लगाए बैठ गरीब
आपको बताते चले कि अम्बेडकरनगर जिला मुख्यालय पर ADM आवास के सामने दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग लंबे समय से अपना आशियाना बनाकर रहते है और मजदूरी का काम करते है. लेकिन देश मे फैले कोरोना के चलते पीएम मोदी के लॉक डाउन (lockdown) के ऐलान के बाद रोज कमाकर अपना परिवार चलाने वाले इन लोगो पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
तो वही फौब्बारा तिराहे पर झोपड़ियों में रहने वाले सैकड़ो लोग भी काम धन्धा बन्द होने से उसी में पूरे परिवार के साथ जीवन बिता रहे है और ऐसे ही मसीहों की तरफ टक टकी लगाए अपनी भूख मिटाने का इनतजार प्रतिदिन करते है . ऐसी दशा में इनके और परिवार के लिए संकट ही संकट है. लेकिन आज जिले दो सगे भाइयों ने जब इनके बीच जाकर इन लोगो को लंच पैकेट पकड़ाया तो ये खुशी से झूम उठे.
ये भी पढ़ें..चीनी अरबपति का ऐलान, भारत को देंगे आवश्यक चिकित्सा सामग्री
(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)