lockdown: कोरोना वायरस के चलते 14 अप्रैल तक पूरे भारत में लांकडाउन (lockdown) है. जिसके चलते देश के विभिन्न शहरों में दूर दराज के लोग फसे हुए है. ना तो वह अपने घर आ पा रहे है. और नही अब उनके पास खाने पीने की सामग्री नही बची है. जिसके चलते ऐसे लोगों के सामने खाने पीने की दिक्कत हो गई है.
ये भी पढ़ें..CM योगी का बड़ा फैसला, खाद्य एवं रसद विभाग मजदूरों को वितरित करेगा राशन
ऐसे ही कुछ लोग उत्तर प्रदेश राज्य के हरदोई जनपद के अर्कवंशी समाज के कुछ परिवार गुरूग्राम(गुड़गांव) के सेक्टर नंबर 9 में फसे थे जिनके पास इस संकट की घड़ी में खाने पीने की दिक्कत हो गईं थी. इन लोगों ने हरदोई जनपद के रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी से बात कर अपनी समस्या बताई.
जिस पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाश राजभर को अवगत कराया. राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभासपा/ पूर्व मंत्री के प्रयास से गुरुग्राम के सांसद इंद्रजीत सिंह बात की गई. सांसद इंद्रजीत सिंह द्वारा हरदोई जनपद के गुरूग्राम में फसे लोगों को मदत मिल दी गई.
ये भी पढ़ें..Deputy CM ने की कोरोना संकट के समय विभिन्न संगठनों की सराहना
(रिपोर्ट- सुनील अर्कवंशी, हरदोई)