लखनऊ– कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच अद्भुत दृश्य देखने को मिला, विजयश्री फाउंडेशन की प्रसादम सेवा ने लॉकडाउन के लगभग 50 दिन 12000 निःशक्त जनों की प्रति दिन भोजन सेवा की। साथ संस्था की ओर से उनके बच्चों के लिए दूध एवं मट्ठा भी उपलब्ध कराया।
यह भी पढ़ें-खुशखबरी ! अब यहां से भी चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा लगभग 1200 निम्नमध्यम वर्गीय परिवारों को लगातार राशन मुहैय्या कराया गया। लॉक डाउन में संगठन ने लगभग 6 लाख लोगों तक भोजन पहुंचाया इस अवसर पर विजयश्री फाउंडेशन के प्रबंध संस्थापक विशाल सिंह व संगठन के उपाध्यक्ष गणेश कुमार शालिनी पांडे दीपेश भार्गव को लोगों ने पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया। विशाल सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सगठंन का संकल्प था कि इस कठिन समय में आप लोगों की सेवा करूँ और ईश्वर की कृपा से मेरा संकल्प पूरा हुआ, इसमें समाज के सहयोग से इस वृहद कार्य को पूरा किया गया।
विगत रहे कि विजयश्री फाउंडेशन ( प्रसादम सेवा )के माध्य्म से मैडिकल कॉलेज, बलरामपुर अस्पताल और लोहिया संस्थान में वर्षों से मरीजों के तीमारदारों के लिए प्रतिदिन भोजन सेवा कर रही। पहले भी कई बार आप डाउन में संगठन ने आगे बढ़कर जरूरतमंद लोगों की मदद कर मरहम लगाने का सार्थक प्रयास किया है ।