दुनिया भर में कोरोना वायरस corona virus से हड़कंप मचा हुआ है। तो वहीं यूपी के 16 जिलों में 25 मार्च तक जे लिए लॉकडाउन (lockdown ) कर दिया गया है।
लॉकडाउन (lockdown) के पहले दिन ही लोगों ने कोई ना कोई बहाना बनाकर घरों से निकलना शुरु कर दिया जिससे पुलिस ने सख्ती करते हुए 38 लोगों को विशेष तरह के पोस्टर पकड़वाते हुए उनके फोटो खींचे और उनके परिवार वालों को भेज दिए साथ ही साथ यह सभी फोटो एसएसपी अजय साहनी ने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किए ताकि कोई और इस तरह की गलती ना करें।
ये भी पढ़ें.. Lockdown: बदायूं में 24 घंटे के लॉकडाउन के बाद प्रशासन गंभीर
बता दें पुलिस लॉकडाउन का पालन करने के लिए लगातार जनता से अपील भी कर रही है और जगह-जगह बैरियर लगाकर लोगों को रोका भी जा रहा है हालांकि इस बीच कोई जरूरी काम से कहीं जा रहा है तो उसको भेजा भी जा रहा है। लेकिन जरूरी काम का बहाना बनाकर कई लोग बिना वजह सड़कों पर घूमते मिले जिन पर एसएसपी अजय साहनी ने सख्त कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और कई लोगों के चालान भी काटे गए।
ये भी पढ़ें.. Corona Virus: भारत-नेपाल सीमा हुई सील, लोगों के आवागमन पर लगी रोक
(रिपोर्ट- सागर कुशवाहा, मेरठ)