बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले मे लॉकडाऊन का खासा असर दिखाई दे रहा है जिला प्रशासन सड़कों पर उत्तर कर कड़ाई से इसका पालन कराने मे जुटा हुआ है इसी के चलते आज जिले मे पूरी तरह से लॉकडाऊन का असर दिखाई दिया लोग अपने घरों पर ही रहे साथ जिले के प्रमुख चौराहों पर सन्नाटा छाया रहा ।
प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के आदेश पर भारत मे आज लाक डाऊन का दूसरा दिन था जिले मे लोग अपने घरों मे ही दिखाई दिए वही जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने जानकरी देते हुऐ बताया की लोग जिले मे सोशल डिस्टेंसन का पालन कर रहे है साथ उनकी जरूरतों का ख्याल भी रखा जा रहा है।
वही खाद सामिग्री अन्य सामान भी हम वेंडरों को चिन्हित कर घर घर भिजवा रहे है साथ ही जिले के मेडिकल स्टोर खुले हुऐ है उनके यहा पर भी हम सर्कल बनवा रहे है जिससे सोशल डिस्टेंसन का पालन किया जा सके। वही राशन की लोगों को समस्या ना हो उसके लिए हमने विक्रेताओं से टाइअप किया हुँआ है जिससे घरों मे आसानी से राशन जा सके। वही जिले भर मे लोग अलग अलग तरीके से सोशल डिस्टेंसन का पालन कर रहे है।
(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना, बदायूं )