लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक युवक से लगवाई उठक बैठक

एटा–पूरे देश में जहां कोरोना की महामारी छाई हुई है तो वही देश में असामाजिक लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अपने घरों में रहे और लॉक डाउन का पालन करें।

बावजूद इसके जनपद के असामाजिक तत्व लगातार सड़कों पर घूम रहे हैं जिसको लेकर पुलिस भी तन मन से लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है और पूरी तरीके से जुट गई है लेकिन बावजूद इसके असामाजिक तत्व मानने को तैयार नहीं है। तो वहीं ऐसे में पुलिसकर्मियों ने भी एक असामाजिक तत्व को जमकर सबक सिखाया युवक को उठक बैठक कराई और जिसके बाद युवक को छोड़ दिया और आगे से लॉक डाउन का पालन करने की अपील भी की है। अब देखना यह होगा कि ऐसे असामाजिक तत्व देश के प्रधानमंत्री और पुलिस की कितनी अपील पर खरे उतरते हैं पूरा मामला एटा जनपद के कोतवाली नगर इलाका रेलवे रोड का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Lockdown
Comments (0)
Add Comment