यूपी में कल रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश. कोरोना रोकने की कोशिश के तहत मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने आदेश जारी किया.
यह भी पढ़ें-पूछताछ में विकास ने किए बड़े खुलासे, सबूत मिटाने के लिए पुलिसकर्मियों की लाशो को जलाने का था इरादा
इस दौरान सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाज़ार, हाट, गल्ला मंडी और कार्यालय बंद रहेंगे. आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा लगभग 1 करोड़ 21 लाख हो चुका है. साथ ही 5 लाख 51 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 7,67,296 हो गई है और अब तक 21,129 की मौत हुई है. फिलहाल 2,69,789 एक्टिव केस हैं. साथ ही 4,76,378 लोग ठीक हो गए हैं.