प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। पीएम ने कहा कि सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाया जाए। यह लॉकडाउन 19 दिनों का होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि जो इलाके हॉट स्पॉट नहीं है और लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, वहां 20 अप्रैल से लॉकडाउन में सशर्त छूट दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें..Corona: उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू !
बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
लेकिन यह सब कोरोना वायरस कितना कंट्रोल में है, इस पर निर्भर करेगा। इस बारे में बुधवार को विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी। इसके अलावा पीएम ने बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की जयंती पर हम भारत के लोगों की तरफ से अपनी सामूहिक शक्ति का ये प्रदर्शन, ये संकल्प उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।
तो ऐसे मिलेगी छूट..
पीएम मोदी ने कहा कि 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा,वहां लॉकडाउन (Lockdown) का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा।
पीएम ने कहा कि जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे, और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है।
3 मई तक रहेगा लॉकडाउन
पीएम ने कहा 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर लॉकडाउन (Lockdown) के नियम अगर टूटते हैं और कोरोना का पैर हमारे इलाके में पड़ता है तो सारी अनुमति वापस ले ली जाएगी। इसलिए न खुद लापरवाही करनी है और न दूसरों को लापरवाही करने देनी है।
भारत में 10363 हुई संक्रमितों की संख्या
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने दुनियाभर के देशों में कोहराम मचाया हुआ है। इस वायरस से दुनियाभर में 1 लाख 18 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं जबकि 19 लाख से ज्यादा लोग इस संक्रमण के शिकार हैं। भारत में मौतों का आंकड़ा 339 और संक्रमित मरीजों की संख्या 10363 हो गई है। इनमें से 8988 एक्टिव केसेस, 1035 स्वस्थ हुए।
ये भी पढ़ें..3 मई तक बढ़ा Lockdown, इन7 बातों का रखें ध्यान