लखनऊ–आशियाना थाना क्षेत्र में गुरुवार की देशी शराब ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों ने मामूली विवाद पर युवक को लाठी डंडे से पीट पीट कर लहुलुहान कर दिया।
दरअसल आशियाना थाना क्षेत्र स्थित कासिमपुर पकरी में रहने वाले युवक कमलेश कुमार पुत्र लक्ष्मी नारायण ने बताया कि वह गुरुवार की शाम को देशी शराब की दुकान पर अपने दोस्तों संग बैठा हुआ था उस दौरान अचानक शराब की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों ने जोर जोर से बात करने की बात कहते हुए मारपीट शुरू कर दी और मारपीट के दौरान दुकान में रक्खा डंडा निकाल सिर पर मार लहुलुहान कर दिया। वहीं चीख-पुकार सुनकर दुकान पर बैठे लोगों ने बीच-बचाव कर कन्ट्रोल रूम पर पुलिस को फोन कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल कमलेश को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित से तहरीर लेकर स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है।
वहीं स्थानीय पुलिस ने देशी शराब की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों करनपाल पुत्र महेश निवासी दुबग्गा थाना काकोरी व अंकित पुत्र शिव लाल निवासी बाराबंकी को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि यह देशी शराब का ठेका ममता जैसवाल के नाम पर आवंटित है। लेकिन स्थानीय पुलिस की मदद से शराब ठेकेदार 24 घंटे शराब बेचता है।