मेट्रो ने डिजाईन बदलकर बचा लिया डिप्टी सीएम का आवास

लखनऊ–लखनऊ को जब से मेट्रो की सौगात मिली है ; राजधानी में मेट्रो रुट का निर्माण बड़ी ही तेजी से हो रहा हैं। केडी सिंह बाबू स्टेडियम से मुंशीपुलिया तक मेट्रो रूट के डिजाइन में मामूली बदलाव कर एलएमआरसी ने उप-मुख्यमंत्री डॉ़ दिनेश शर्मा के एलयू स्थित सरकारी आवास को तोड़-फोड़ बचा लिया है।

अब नए डिजाइन के मुताबिक, एलयू से आईटी की ओर जाने वाले मेट्रो के एलेवेटेड रूट के लिए उप-मुख्यमंत्री आवास की चारदीवारी के भीतर पिलर नहीं बनाया जाएगा। प्रॉजेक्ट के मूल डीपीआर में इस मकान की चारदीवारी तोड़कर उसके भीतर पिलर बनाया जाना था। यह आवास उन्हें एलयू के प्रफेसर के तौर पर आवंटित किया गया था और बतौर मेयर वह इसी आवास से अपनी दोनों भूमिकाएं निभाते रहे। 

लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एलएमआरसी) के अधिकारियों ने डिजाइन में मामूली सुधार की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे रूट पर कहीं भी अनावश्यक तरीके से जमीनों का अधिग्रहण नहीं किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक टीपी नगर से चारबाग तक प्रायॉरिटी रूट पर भी कई जगह अनावश्यक तोड़-फोड़ और जमीन अधिग्रहण से बचने के लिए छोटे मोटे बदलाव किए गए थे। ऐसा ही चारबाग से हजरतगंज तक अंडरग्राउंड रूट के लिए भी किया गया। अब परिवर्तन चौक चौराहे से मुंशीपुलिया तक भी गैर जरूरी होने पर रूट के मकान या दूसरे पक्के निर्माण नहीं तोड़ने का फैसला किया गया है। एलएमआरसी के मुताबिक डॉ. दिनेश को बतौर एलयू के प्रफेसर आवंटित हुए आवास के सामने की सड़क के डिवाइडर पर पिलर बनाने के बजाए आवास की चारदीवारी से सटाकर पोर्टल बीम बनाया जाना है। 

 

Comments (0)
Add Comment