सरकार सुधारने में लगी बच्चों का जीवन और अधिकारी ऐसे कर रहे हैं बर्बाद…

फर्रुखाबाद–देश व प्रदेश में भाजपा सरकार गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देने व उनका भविष्य बनाने के लिए योजनाएं चला रही है । साथ ही साथ मे बच्चो के ऊपर होने वाले अत्याचारों के लिए कठोर कानून भी बनाये हुए है।लेकिन फर्रुखाबाद में किसी भी हाइवे के किनारे चल रहे ढाबो पर नाबालिग बच्चे बर्तन साफ करते मिल जायेंगे।

विकास खण्ड कमालगंज में पहुंचते ही मीट के ढाबे खुले हुए है जहां पर 12 से 15 वर्ष के बच्चे काम करते है जिनमे कोई मीट बनाते व कोई तंदूर पर रोटी बनाते मिल जायेंगे।शहर में ठंडी सड़क पर दर्जनों वाहनो की रिपेयरिंग करने के लिए गैरिज खुले हुए है।हर गैरिज में दो चार बच्चे काम करते है।बस स्टॉप के आस पास कलेक्ट्रेट के पास विकास भवन के बच्चे चाय की दुकानों पर काम करते है।

श्रम विभाग की लापरवाही से बच्चे करते मजदूरी–

जिले में श्रम विभाग कभी भी चेकिंग अभियान नही चलाता है जिससे बच्चे मजदूरी करते पकड़े जाए दूसरी तरफ उनके भविष्य को अच्छा बनाने के लिए कानून के तहत स्कूल में भर्ती कराया जा सके।जिले में बहुत से गरीब परिवार है उन घरों के बच्चे व लडकिया लोगो के घरों होटलों पर काम करते है क्योंकि वह गरीब परिवार यह सोचता है कि हमारा बच्चा काम करेगा तो शाम को 50 रुपये कमाके लायेगा जिससे घर चलाने में मदद मिलेगी लेकिन उसे नही मालूम कि वह अपने बच्चे का भविष्य खराब कर रहे है।जो लडकिया नावालिक लडकिया घरों में काम करती है वह भी बहुत ही गरीब घर की होती है जिनके घर मे खाने व पहनने के लिए कपड़े तक नही मिल पाते है वह धनवान आदमी के घरों का काम खाना व कपड़ो के मिलने के लिए करती है। 

सरकार ने पहले से बच्चों की हिफाजत के लिए कानून और कठोर कर दिए है जिसमे 25 हजार जुर्माने की जगह 50 हजार कर दिया है।हर जिले में तीन जांच समिति भी बना दी है जिनके अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम को बनाया गया है।लेकिन पिछले दो सालों से कोई कार्यवाही नही की गई है।यह अधिकारी हर तीन महीने में जो होटल ढाबा दुकान गोदाम आदि पर काम कराते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करें परन्तु नही की गई है।

बच्चो से मजदूरी कराने का सबसे बड़ा अड्डा कायमगंज क्षेत्र में है जहां पर तम्बाकू को सैकड़ो गोदाम है जिनके अंदर तम्बाकू की कुटाई होती है हर गोदाम में चार पांच बच्चे तम्बाकू की कुटाई करते मिल जाते है।जब मै छापा मारने जाता था तो गोदाम मालिक मैन गेट बंद कर दूसरे रास्ते से बच्चों को बाहर निकाल देते थे।जिले में सही जांच की जाए ढाई हजार से अधिक बच्चे इसी प्रकार काम करते पकड़े जा सकते है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Comments (0)
Add Comment