लखनऊ– देश की बड़ी पार्टी मानी जाने वाली भाजपा ने बागियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की ठान ली है। इसके लिये नगर निगम चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ने वालों और उनके मददगारों के खिलाफ बीजेपी ने कार्रवाई का खाका खींच लिया है। इसके तहत विधानसभा को-ऑर्डिनेटरों को वॉर्डों के ऐसे बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं की सूची बनाने को कहा गया है, जिन्होंने संगठन के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों की मदद की है।
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री व नगर निगम चुनाव के प्रभारी अशोक कटारिया ने बताया कि चुनाव नतीजे आने के बाद बागियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होगी। इससे पहले बागियों के मददगारों की पहचान शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, विधानसभा को-ऑर्डिनेटरों से सूची मिलने के बाद महानगर अध्यक्ष इसे चुनाव प्रभारी को सौंपेंगे।
इसके बाद चुनाव प्रभारी कार्रवाई की सिफारिश करते हुए प्रदेश संगठन सूची भेजेंगे। संगठन के निर्देश पर बागियों को पार्टी से निलंबित किया जा सकता है। हाल ही में जिलाध्यक्ष राम निवास ने बागी होकर चुनाव लड़ने और उनकी मदद करने वाले छह लोगों को पार्टी से बाहर करने की सिफारिश की है। ऐसे में महानगर बीजेपी की ओर से भी ऐसी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।