न्यूज डेस्क– जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इससे अभी तक किसी तरह के जान एवं माल की हानि नहीं हुई है। भूकंप के झटके जब महसूस किये गये तो अधिकतर लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गये।
राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने बताया, “सोमवार को सुबह 6.06 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।” उन्होंने कहा, “भूकंप का केंद्र पंजाब का अमृतसर जिला रहा।” इससे पहले 7 दिसंबर 2017 को कश्मीर में 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
इसमें किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई थी। आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने बताया था कि इस भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर और शिंगजियान सीमा पर 35.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.6 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।