बुलंदशहर — यूपी में होने वाले सड़क हादसों को लेकर सीएम योगी बेहद गंभीर हैं।सीएम योगी के निर्देश के बाद ना सिर्फ डीजीपी खुद हेलमेट लगाकर बाइक चलाकर दुपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को जागरूक करते नज़र आए थे।
बल्कि कल सड़क सप्ताह मानते हुए बुलंदशहर डीएम और एसएसपी ने यातयात का पाठ पढ़ाते हुए यातायात के नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया था।
लेकिन कैमरे में बुलंदशहर एनएच 91 की आज वो तस्वीरें कैद हुई हैं जिसमें कम उम्र वाले युवा बाइक पर जानलेवा स्टंट करके ना सिर्फ अपनी ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं बल्कि हाइवे पर दौड़ने वाले वाहनों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं।
ये तस्वीरें बुलंदशहर एनएच 91 की हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह रॉयल एनफील्ड पर सवार ये युवा जानलेवा स्टंट कर रहे हैं।इन युवाओं को ना तो अपनी जान की कोई परवाह है और ना ही सड़क दौड़ने वाले वाहनों की कोई चिंता।अब सवाल ये उठता है कि बुलंदशहर प्रशासन की ओर से यातायात को लेकर तरह तरह के जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद लोगों में उसका असर क्यों नहीं देखा जा रहा है ?सवाल ये भी उठता है कि जब प्रशासन लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ा रहा है, तो ट्रैफिक पुलिस हाइवे पर सक्रिय क्यों नहीं की जा रही है ?
बुलंदशहर की ये तस्वीरें कई सवाल कर रही हैं। इन तस्वीरों डीजीपी साहब भी देख लें ताकि उन्हें पता चल सके कि बुलंदशहर पुलिस का स्टंटमैन को कोई डर नहीं हैं।अब देंखने वाली बात ये होगी कि कैमरे में कैद हुई इन तस्वीरों को देखने के बाद प्रशासन की ओर से ऐसे स्टंटमैन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई की भी जाती है, या नहीं ?
(रिपोर्ट-कपिल सिंह,बुलंदशहर)