बहराइच — कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाडा रेंज से सटे आजमगढ़पुरवा में तेंदुऐं ने एक ग्रामीण के पालतु जानवर का शिकार कर लिया इससे नाराज ग्रामीणों ने आज कारीकोट वन चौकी पर हंगामा काटा। और जब दोपहर को रेंजर इसकी शिकायत करने सुजौली थाने जा रहे थे तो उनपर भी हमले का प्रयास किया गया ।
वन विभाग की टीम ने दो लोगों को मौके से पकड़कर पुलिस के हवाले किया है । रेंजर को तहरीर पर छह नमाजद व दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर उनकी तलाश की जा रही है ।
दरअसल सुजौली थाने के निशानगाड़ा रेंज के जंगल से सटे कारीकोट के मजरे आजमगढ़ पुरवा में जंगल से निकले तेंदुए ने बुधवार की देर रात में एक ग्रामीण के पालतू जानवर पर हमला कर उसे मार दिया था। इसकी सूचना रेंज कार्यालय पर दी गयी ।जिसके बाद डिप्टी रेंजर राज कुमार श्रीवास्तव वन महकमे की टीम के साथ पहुंचे। गोला पटाखा दागकर तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ा दिया ।लेकिन जंगल मे लगातार हो रहे तेंदुओं के हमले से नाराज ग्रामीण गुरूवार को वन विभाग की कारीकोट चौकी पर पहुंच कर नारेबाजी करने लगे।
इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने वन महकमे की चौकी परिसर में खड़े सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त करते हुये तोड़फोड़ शुरू कर दी । रेंजर के रोकने पर उन्हें भी दौड़ा लिया ।डिप्टी रेंजर राजकुमार ने बताया कि जब वो महकमे के लोगों के साथ तहरीर देने के लिये सुजौली थाने जा रहे थे । तो फिर से उनपर हमला करने की कोशिश की गई । वनकर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुये दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है । थाना प्रभारी अफसर परवेज ने बताया कि रेंजर की तहरीर पर छह नामजद व दस अज्ञात लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ व मारपीट का मामला दर्जकर दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है । बाकी की तलाश की जा रही है ।
(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)