बहराइच — जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोहेलवा जंगल से सटे कैथौली गांव और उसके मजरा बालू गांव में तेंदुए का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बीती रात तेंदुए ने कैथौली गांव और उसके मजरा बालू गांव में दो महिलाओं पर हमला बोल दिया।
तेंदुएं के हमले में एक एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरी महिला घायल हो गई। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया में भर्ती कराया गया है। वही घटना की सूचना मिलते ही सीओ सहित वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया ,पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिरसिया थाना क्षेत्र के कैथौली गांव और उसके मजरा बालू गांव में आये दिन तेन्दुआ हमला कर ग्रामीणों को अपना निवाला बना रहा है। बीती रात बालू गांव में तेंदुए ने घर के बरामदे में सो रही एक वृद्ध महिला उर्मिला पत्नी राम मिलन पर हमला बोल दिया। और उसे उठा ले गया जिसकी लाश सुबह घर से 100 मीटर दूर झाड़ियों में छत विक्षत अवस्था मे पड़ी मिली।
वहीं गांव के बगल कैथौली गांव में भी तेंदुए ने घर मे सो रही एक दूसरी महिला फूलमती (57 वर्ष) पर भी हमला कर घायल कर दिया। जिसे परिवारी जनो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
वहीं घटना की सूचना के बाद सीओ और तहसीलदार सहित वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं इन दोनो घटनाओं के बाद से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)