बहराइच–संरक्षित वन्य क्षेत्र में स्थित कतर्निया ग्राम में एक ग्रामीण के गन्ने के खेत मे तेंदुए को देख लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
ग्रामीणों ने खेत मे तेंदुए के बैठे होने की सूचना रेंज कार्यालय को दी मौके पर पहुंची वन टीम घायल तेंदुए को कब्जे में लेने की कोशिश में लगी हुई है । मोतीपुर के कतर्निया ग्राम में आज सुबह ग्रामीण खेतों की और जा रहे थे । तभी एक गन्ने के खेत मे उन्हें तेंदुआ बैठा दिखाई दिया। तेंदुआ घायल अवस्था मे था इसी वजह से वो ठीक से चल भी नही पा रहा था ।
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मोतीपुर रेंज कार्यालय व पुलिस को दी । खेत मे तेंदुए की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही वन कर्मी व पुलिस मौके पर पहुंच गई । वन विभाग की टीम तेंदुए को कब्जे में लेकर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ने के प्रयास में लगी हुई है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)