लखनऊः राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए (leopard) को रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया है. तेंदुआ (leopard) निर्माणाधीन किसान पथ के पास एक पाइपलाइन में छिपा था. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पिंजड़ा लगाया. शुक्रवार सुबह तेंदुआ उस पिंजरे में फंस गया. जिसके बाद इलाके के साथ अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें..Corona: यूपी में 77 नए केस मिले, 40 लोगों की मौत, यहां देखें पूरी लिस्ट…
बता दें कि सरोजनीनगर क्षेत्र में तेंदुआ (leopard) होने की खबरों के बीच गुरुवार को गोसाईगंज के पुराने नूरपुर बेहटा गांव के पास तेंदुआ ग्रामीणों को नजर आया. जिसके बाद ग्रामीणों ने दौड़ाया तो तेंदुआ पाइपलाइन में घुस गया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद रात भर इलाके में डीएफओ, ज़ू निदेशक और रेंज अफसर मोहनलालगंज ने कैम्प किया और पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया. शुक्रवार सुबह तेंदुआ पिंजरे में फंसा गया. अब उसे लखनऊ चिड़ियाघर भेजा गया है.
दरअसल गुरुवार शाम करीब छह बजे तेंदुआ दिखने के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए. इसके बाद अधिकारियों समेत वन विभाग व स्थानीय पुलिस की टीम रात भर डेरा डाले बैठी रही. बता दें पिछले दिनों गंजरिया इलाके में भी एक तेंदुआ दिखा था. जिसके बाद वन विभाग की तरफ से पिंजरा लगाया गया था. लेकिन तेंदुआ फंसा नहीं. अब बताया जा रहा है कि यह वही तेंदुआ हो सकता है. फ़िलहाल तेंदुए के पकड़े जाने पर ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग ने भी राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें..लखनऊ: बंथरा इलाके में एक ही परिवार के 6 लोगों की धारदार हथियार से हत्या