खौफ का पर्याय बना तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद

बहराइच —कतर्नियाघाट वन्य क्षेत्र से सटे  राजेन्द्र सिंह पुरवा ग्राम में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीण काफी भयभीत थे । बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया था । इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी । 

जिसके बाद वन विभाग की और से तेंदुए को पकड़ने के लिये ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में पिंजरा लगाया गया था ।आज सुबह तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है । इस इलाके में  तेंदुए के हमले में दो लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी थी ।

कतर्निया वन्य जीव विहार से सटे ग्राम में जगंली जानवर व तेंदुवे का खौफ रहता है । तेंदुवे के कैद हो जाने पर इस गॉव के लोगो ने राहत की सांस ली है   अब बच्चे आसानी से बिना डरे  स्कूल जा सकेंगे । इसी इलाके में बीते एक महीने में तेंदुवे ने  दो बच्चों को अपना शिकार बनाया था जिसमे दो मासूमो को  अपनी जान गवानी पड़ी थी उसके बाद  गुस्साए ग्रमीणों ने गॉव से वन विभाग  की टीम को भी खदेड़ दिया था । उस समय आनन फानन में विद्यालय में पिंजड़ा लगाया गया था जिसमे एक तेंदुवा कैद हुआ था।  लेकिन चार दिन पहले गॉव वालो ने एक और तेंदुवा देखा जिसकी जानकारी उन्होंने वन विभाग को दी । जानकारी मिलते ही विभाग ने  विद्यालय में दोबारा पिंजरा लगा दिया । जिसमे आज सुबह एक और तेंदुवा कैद हुआ है। वन अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद इसे घने जंगल मे छोड़ा जायेगा । 

(रिपोर्ट – अनुराग पाठक , बहराइच )

Comments (0)
Add Comment