खेत से चारा लाने गयी किशोरी पर तेंदुए ने किया हमला, मौत

बहराइच–ककरहा रेंज अंतर्गत मटियापुरवा गांव के निकट मवेशियों के लिए चारा काटने गई एक किशोरी पर गुरुवार  को तेंदुए ने हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर जब तक लोग दौड़ते। तब तक तेंदुए ने छात्रा को निवाला बना लिया। 

उसका क्षत-विक्षत शव खेत से मिला है। तेंदुए के हमले में किशोरी के मौत की सूचना पाकर वन विभाग की  टीम मौके पर पहुंच गई । किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है । कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के ककरहा रेंज अंतर्गत गिरगिट्टी मटियापुरवा गांव जंगल से सटा हुआ है। गांव निवासी पुष्पा देवी (14) पुत्री हृदयराम पाल गुरुवार दोपहर में स्कूल से आने के बाद मवेशियों का चारा लाने के लिए घर से निकली। जब वह खेत में चारा काट रही थी। तभी जंगल से आए तेंदुए ने पुष्पा  को निवाला बना लिया। पुष्पा की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। तेंदुआ पुष्पा के शव के पास बैठा हुआ था। इस पर ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया। फिर भी लगभग 20 मिनट तक तेंदुआ क्षत-विक्षत शव के पास बैठा रहा। फिर जंगल की ओर चला गया। 

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों के आक्रोश और तेंदुए के हमले की सूचना पाकर रेंजर मोहम्मद अरफान अंसारी, वन दरोगा आरबी राव, वन रक्षक समेत टीम के सभी वनकर्मी मौके पर पहुंचे ।  रेंजर ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। वन कर्मियों ने  बताया कि तेंदुए के हमले की पुष्टि हुई है। तेंदुए के पदचिन्ह भी मौके से मिले हैं। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है। शीघ्र ही मृतक के परिवारीजनों को अहेतुक सहायता प्रदान की जाएगी।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच ) 

Comments (0)
Add Comment