फर्रुखाबाद–प्रदेश में भाजपा सरकार जिले में जो मंत्री आता है वह योगी की सरकार में लगातार कानून व्यवस्था ठीक होने की बात कही जा रही है ना ही विधायक और ना ही मंत्री कानून व्यवस्था खराब होने की बात मान रहे है।लेकिन इससे हकीकत कहीं भी नहीं छुपती। सांसद व विधायकों तक के परिजन दबंगों के रडार पर हैं।
ताजा मामला अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य के प्रतिनिधि के साथ हुआ दबंगों ने प्रतिनिधि उनके भाई व साथी के साथ दिनदहाड़े जमकर मारपीट की। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है।घायलों का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट निवासी रोहित कुशवाहा अमृतपुर विधानसभा से विधायक सुशील शाक्य के प्रतिनिधि के तौर पर कार्यरत हैं।बीते दिन शाम तकरीबन 3 बजे रोहित का छोटा भाई निखिल बाइक से शहर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज चौराहे की तरफ जा रहा था, तभी कुछ दबंगों के साथ विवाद होने पर उस को पीट दिया।घटना की जानकारी निखिल ने अपने बड़े भाई रोहित कुशवाहा को दी। रोहित ने बताया कि वह जिले से बाहर हैं वापस आने पर बातचीत करेंगे।
आज रोहित शाक्य अपने भाई निखिल को लेकर आरोपियों के पास उलाहना देने पहुंचे। इसी बीच विवाद फिर गर्म हो गया।तो दबंगों ने रोहित और निखिल पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। इसी बीच रोहित के मित्र सतीश पुत्र कामताप्रसाद निवासी ट्रांसपोर्ट नगर कायमगंज मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा।तो दबंगों ने उसे भी नहीं बख्शा उसके साथ भी मारपीट कर गर्म तेल उसके ऊपर डाल दिया।सतीश का आरोप है कि उसके पास से 30 हजार रूपये व मोबाइल भी लूट लिया गया।
घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा।वही आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है।अपरपुलिसधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया की जाँच की जा रही है। घायलों को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )