हांगकांग के खिलाफ भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी को मिला मौका, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

एशिया कप 2022 का चौथा मुकाबला आज भारत और हांगकांग के बीच खेला जाएगा।

एशिया कप 2022 का चौथा मुकाबला आज भारत और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत मैदान पर अपने दूसरे मुकाबले के लिए उतरेगा। दूसरी तरफ हांगकांग की टीम का ये पहला मैच होगा। साथ ही यह भारतीय टीम के लिए ग्रुप ए का मैच जीतना बेहद आसान होगा। क्योंकि भारतीय टीम की तुलना में हांगकांग की टीम का प्रदर्शन बहुत कमजोर है। वहीं दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ दो वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए है। जिसमें भारत ने दोनों बार जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज का मैच बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है।

रोमांचक होगा दोनों टीमों के बीच मुकाबला:

भारत और हांगकांग के बीच का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। क्योंकि भारतीय टीम ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज कर एशिया कप में रोमांचक आगाज किया है। वहीं भारतीय टीम की नजर अब निजाकत खान के नेतृत्व वाली हांगकांग टीम को हराकर अगले राउंड यानी सुपर चार में एंट्री करने पर होगी।  इस बीच यसीम मुर्तजा का ऑलराउंड खेल भारतीय टीम पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को हल्के में कतई नहीं लेना चाहेगी।

ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत:

रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान।

हांगकांग :

निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, आफताब हुसैन, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, बाबर हयात, धनंजय राव, एहसान खान, हारून अर्शद, स्कॉट मैकेनी, गजांफर मोहम्मद , मोहम्मद वाहिद, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, वाजिद शाह, यासिम मुर्तजा, जीशान अली।

 

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Asia Cup 2022cricket newscricket news in hindihindi newsIndia vs Hong Konglatest cricket newsNews in Hindiएशिया कप 2022भारत बनाम हॉन्ग कॉन्गलेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
Comments (0)
Add Comment