अवैध खनन पर चला लेड़ी सिंघम का चाबुक, जे.सी.बी समेत सात ट्रैक्टर जब्त 

बहराइच–उत्तर प्रदेश में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बहराइच जिले में अवैध खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में रिसिया थाने की लेड़ी सिंघम ने बड़ी कार्यवाही करते हुये एक ग्राम में अवैध खनन के कार्य मे लगी जेसीबी समेत कई ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर दिया । 

बता दें कि रिसिया थाना क्षेत्र के बिछिला ग्राम में बिना अनुमति के मिट्टी व बालू खनन होने की जानकारी थाना प्रभारी मंजू पांडे को मिली सूचना के बाद उन्होंने पुलिस टीम के साथ  मौके पर छापेमारी की तो वहां पर एक जे सी बी समेत सात ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन के कार्य मे लगी हुई थी । जिसके बाद पुलिस टीम ने सभी गाड़ियों को सीज करते हुये । खनन करने वाले लोगो को चिन्हित करने में जुटी हुयी है ।

रिसिया थाना प्रभारी मंजू पांडे ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिछिला ग्राम में कुछ लोगो की से अवैध रूप खनन करने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस टीम ने ग्राम में छापेमारी की तो वहां मौजूद लोग निकल भागे लेकिन अवैध खनन के कार्य मे लगी एक जे सी बी व सात ट्रैक्टर ट्राली मौके से बरामद हुयी सीज कर दिया गया है । इन गाड़ियों के परिवहन से सम्बन्धित कागजात भी पूरे नही है ।

रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच

 

Comments (0)
Add Comment