न्यूज डेस्क– उत्तर प्रदेश के जेलों में कैदियों के जीवनशैली में सुधार लाने के लिए उन्हें मनोरंजन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए कारागार विभाग ने 64 जेलों में 40 व 42 इंच की 900 एलईडी टीवी लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है।
इसके लिए करीब 3.67 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। टीवी खरीदने के लिए जल्द ही टेंडर निकालने की तैयारी है। एडीजी जेल चंद्र प्रकाश ने बताया कि योग व प्रवचन जैसे कार्यक्रमों के जरिये कैदियों की जीवनशैली में बदलाव लाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा कैदियों को स्वस्थ रहने के लिए भी प्रशिक्षित किया जाएगा।
वहीं, आईजी जेल पीके मिश्रा ने बताया कि लखनऊ व गौतमबुद्धनदगर जेल में 30-30 टीवी और मुदाराबाद, आजमगढ़, इटावा, वाराणसी, गाजियाबाद, मेरठ, सीतापुर व लखीमपुर खीरी जैसे जेलों में 25-25 टीवी लगाए जाएंगे। जेलों की श्रेणी और कैदियों की संख्या के आधार पर टीवी की संख्या भी निर्धारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कैदियों को कई अन्य सुविधाएं देने पर भी विचार किया जा रहा है।