फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में जन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी के आदेश पर डिप्टी सीएमओ डा० राजीव शाक्य ने नगर क्षेत्र के दो झोलाछाप चिकित्सकों की क्लिनिको पर छापा मारा।
क्षेत्र के गांव सत्तार नगर निवासी राजवीर सिंह ने 9 जुलाई को मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा 10 जुलाई को जिलाधिकारी मोनिका रानी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उन्होंने नगला पति निवासी झोलाछाप चिकित्सक चरण सिंह नगर में प्रैक्टिस कर भोले भाले लोगों को ठग जा रहा है तथा क्लीनिक की गंदगी बाहर खुले में फेंकता है जिससे आए दिन बीमारियों का भय बना रहता है। आज जिलाधिकारी के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डॉ राजीव शाक्य ने चरण सिंह के क्लीनिक पर छापा मारा जहां चरण सिंह मरीजों का इलाज करता मिला। उन्होंने जब उससे डिग्री दिखाने को कहा तो वह बगले झांकने लगा ।
उधर एक अन्य जन शिकायत को संज्ञान में लेते हुए डिप्टी सीएमओ डॉ राजीव शाक्य ने नगर के मोहल्ला नई बस्ती में क्लीनिक चला रहे डॉ चंदन घोष के यहां छापा मारा लेकिन चंदन बॉस छापे की भनक लगते ही दुकान खुली छोड़ भाग गया। डिप्टी सीएमओ के अनुसार चंदन घोष क्लीनिक में दवाए याद मिली जिससे इस बात की पोस्ट हो गई कि वह अवैध रूप से प्रैक्टिस कर रहा है। इस संबंध में उन्होंने दोनों झोलाछाप चिकित्सकों खिलाफ कोतवाली में लिखित तहरीर दी। इधर अपनी खिलाफ शिकायत से गुस्साए दबंग झोलाछाप चिकित्सक चरण सिंह ने शिकायतकर्ता व भाकियू नेता राजवीर सिंह एवं उसकी पत्नी को मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़ित राजवीर सिंह ने कोतवाली में कार्यवाही हेतु लिखित तहरीर दी। बता दें कि गत दिनों बंगाली डॉक्टर चंदन बोस के इलाज के दौरान एक 5 वर्षीय मासूम की मौत हो चुकी है।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)