नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी सदन में बोलते- बोलते हुए बेहोश

लखनऊ — उत्तर प्रदेश के विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सदन की कार्यवाही के दौरान राम गोविंद चौधरी की तबीयत बिगड़ने के कारण 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. 

 

वहीं आनन-फानन में राम गोविंद चौधरी के लिए स्ट्रेचर मंगाकर मेडिकल रूम  ले जाया गया. इसके बाद सपा नेता रामगोविंद चौधरी को सिविल अस्पताल भेजा गया. सिविल अस्पताल के सेकंड फ्लोर पर कार्डिक विभाग में उनका इलाज चल रहा है. यहाँ स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी पहुंचे थे.

फिलहाल राम गोविन्द चौधरी की हालत में अब सुधार है और उन्होंने शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब वो स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि अचानक सदन में बोलते वक्त पसीना आने लगा था और थोड़ी परेशानी होने लगी थी जिसके बाद आसपास के सदस्यों ने तुरंत वहां से अस्पताल में लाकर भर्ती कराया.

Comments (0)
Add Comment