एटा–एटा में वकीलों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस प्रशासन की उदासीनता के चलते 14 दिन बीत जाने के बाद भी एक वकील पर हमला करने वाले बाकी बचे 4 आरोपियो की अभी तक गिरफ्तारी नही हो रही है।
ये पूरा मामला कलेक्ट्रेट बार के पूर्व सचिव राकेश यादव के अधिवक्त्ता पुत्र आकाश यादव पर हुऐ प्राणघातक हमले मे नामजद शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट बार एसोसियेशन के आव्हान पर आज भी अधिवक्त्ता क्रमिक अनशन पर बार एसोसिएशन पर बैठे है और जब तक उनकी मांगों को नही मान लिया जाता है तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। उनकी 2 ही मांगे है जिनमे पहली माँग सभी मुलजमानों की गिरफ्तारी और दूसरी मांग जिन सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया गया था। उन्ही में आरोपियो का चालान हो इनमें कोई भी गड़बड़ी की गई तो अधिवक्त्ता मानने को तैयार नही है।
वही पुलिस पर भी उन्होंने राजनीति के दबाब के चलते पुलिस गिरफ्तार नही करने का आरोप भी लगाया है और अधिवक्ताओं की महाहडताल को मैनपुरी, फिरोजाबाद, फरुखाबाद,कासगंज के जनपदों ने स्ट्राइक करके एटा बार एसोसिएशन को अपना समर्थन देकर हड़ताल कर चुके है। वही भाजपा के सदर विधायक विपिन वर्मा “डेविड” व सपा के एम एल सी असीम यादव और सपा से पूर्व जिला पंचायत अध्य्क्ष जुगेन्द्र सिंह ने धरना स्थल पर आकर अधिवक्त्ताओं को समर्थन का ऐलान किया है।
अधिवक्ताओ के विशाल धरने के समर्थन मे कलेक्ट्रेट परिसर के सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बन्द कर इस अधिवक्तताओं के धरने का समर्थन किया है।वही जिले के सभी अधिवक्तागणों ने वकील पर प्राण घातक हमले के शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने तक आर -पार की जगं लड़ने का ऐलान किया है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)