तेज बहादुर की बढ़ी मुश्किलें, नामांकन रद्द होने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

वाराणसी–वाराणसी से पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए खड़े होने वाले बर्खास्त जवान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तेज बहादुर का नामांकन भले ही रद्द हो गया हो लेकिन इसके बावजूद उनकी राहों की अड़चनें बढ़ती जा रही हैं ।

दरअसल ताजा मामला वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र का है, जहां तेज बहादुर के ऊपर आचार संहिता का उल्लंघन और धारा 144 का उल्लंघन किए जाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है । यह पूरा मामला 30 अप्रैल का है जब तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने की सूचना पर कचहरी परिसर में इकट्ठा हुए तेज बहादुर के समर्थकों ने धरना देना शुरू कर दिया और चुनाव आयोग के साथ जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे । तेज बहादुर के कार्यकर्ताओं की वजह से कचहरी परिसर में मौजूद वकीलों में हलचल बढ़ गई और अधिवक्ताओं ने इसकी शिकायत कैंट थाने में की। जिसके बाद वाराणसी के एसएसपी के निर्देश पर कैंट पुलिस ने तेज बहादुर के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया । 

वहीं माना जा रहा है कि तेज बहादुर के नामांकन और उससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथियों के द्वारा सेना की वर्दी पहनकर मौजूदगी को लेकर भी जिला प्रशासन संज्ञान में ले रही है और इस पर विधिक कार्यवाही करने के लिए जुटी हुई है ।

Comments (0)
Add Comment